बोले, आमजन से दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में नहीं बर्दाश्त
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मियों को दुर्व्यवहार करने के मामले में तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी। जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है तथा उनकी विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए है। उन्होेंने बताया कि करीवाला पुलिस चौकी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह तथा हेड कॉन्स्टेबल इकबाल सिंह के खिलाफ दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी, जिसकी वजह से दोनों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना होगी शुरू
उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर जहां उनकी फरियाद को गंभीरता से सुने वहीं टेलीफोन के माध्यम से भी आने वाली प्रत्येक काल को भी प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आम आदमी की दोस्त और अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होती है, इसलिए धरातल पर यह स्पष्ट तौर पर नजर भी आना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।