नैनीताल 09 जनवरी (एजेंसी)
उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने चार लाख रुपये कीमत के तेंदुए की खाल और मादक पदार्थ चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक राजगुरू ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक आरसी रौतेला की अगुवाई में मंगलवार को एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स, एसओजी एवं वन विभाग की टीम मादक पदार्थाें तथा वन्य जीवों की तस्करी करने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही थी। इस दौरान टीम ने थल के बलतिर मोड़ पर एक स्कूटी सवार को रोका।
स्कूटी में दो लोग सवार थे। चेकिंग करने पर उनके पास से एक तेंदुआ की खाल और 869 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बलवंत राम और गिरीश कुमार हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद खाल और चरस की कीमत लगभग चार लाख बतायी जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें