
खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सोनीपत में नगर निगम में उपचुनाव और खरखौदा नगर पालिका में नाम वापसी करने का दिन निर्धारित किया गया था। सोनीपत उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं उठाया। खरखौदा नगर पालिका मे अध्यक्ष पद के लिए दो कैंडिडेट ने नामांकन उठाया है और इनमें से एक ने बीजेपी का समर्थन किया। सोनीपत नगर निगम में उपचुनाव के अंतर्गत आज किसी भी कैंडिडेट द्वारा नामांकन नहीं उठाया गया। मेयर उप चुनाव में 4 प्रत्याशी मैदान में है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। जहां बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। इसमें आजाद उम्मीदवार रमेश को रोड रोलर चुनाव चिह्न दिया गया है। Kharkhoda News
बाकी तीन प्रत्याशी पार्टी सिब्बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। सोनीपत में उपचुनाव में राजीव जैन भारतीय जनता पार्टी, कमल दीवान इंडियन नेशनल कांग्रेस, धर्मवीर बहुजन समाज पार्टी, कमलेश सैनी आम आदमी पार्टी, रमेश कुमार खत्री निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खरखौदा नगर पालिका चुनाव में दो अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। चुनाव के रिट्रेंनिंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी डॉ निर्मल नागर ने बताया कि नाम वापस लेने वाले कैंडिडेट के बाद अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। कल नामांकन जांच प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे । जिनमें से अब अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी हीरालाल, आजाद प्रत्याशी मैक्सीन, आजाद प्रत्याशी ममता मेहरा, और किरण कुमार मैदान में है। Kharkhoda News
सभी के भाग्य का फैसला 2 मार्च को होने वाले मतदान में होगा। मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा। वही ओमवीर सिंह ने बीजेपी के कैंडिडेट हीरालाल को अपना समर्थन दिया है। सोनीपत नगर निगम में उपचुनाव और खरखौदा नगर पालिका चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। डीसी और जिला निवासी अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार की उपस्थिति में लघु सचिवालय में पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन कार्य पूरा किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 मार्च को होने वाले मतदान के लिए सोनीपत नगर निगम ने 268 और खरखौदा नगर पालिका में 23 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पोलिंग पार्टी तैनात रहेगी।
आपात स्थिति से निपटने के लिए 40% अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों रिजर्व में रखी गई है। चुनाव प्रक्रिया की जानकारी के लिए 20 फरवरी को दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में पोलिंग पार्टियों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा एवं प्रक्रिया को लेकर मास्टर ट्रेनर मेजर संजय चौहान द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी । सोनीपत नगर निगम में उपचुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर एक ईवीएम रखी जाएगी जबकि खरखौदा नगर पालिका में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के लिए दो ईवीएम मशीन लगाई जाएंगे। प्रत्येक सेट में एक बैलट यूनिट और एक कंट्रोल यूनिट शामिल होगी।
वार्ड पार्षद पद के लिए 42 कैंडिडेट डेट मैदान में | Kharkhoda News
खरखौदा नगर पालिका के आम चुनाव में कुल 16 वार्ड के लिए 42 कैंडिडेट मैदान में डट गए हैं। जिनमें से 12 वार्ड का चुनाव निर्विरोध चुना गया है। वार्ड पार्षद के तौर पर वार्ड नंबर 12 से पूनम पत्नी सीताराम को निर्विरोध चुना गया। वार्ड पार्षद में 11 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए जिनमे वार्ड 2,6,7,10,11,14,16 से एक -एक व वार्ड 3,व 13 दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म वापस लिए।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत, छात्र गम्भीर