लोकेश की मौके पर मौत | Bulandshahr News
- हायर सेंटर ले जाते नीरज ने दम तोड़ा
- तीसरा युवक प्रशांत गम्भीर रूप से घायल
- स्याना से लौटते समय हुआ हादसा
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr Road Accident: स्याना से बुगरासी लौटते समय एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिसमें कस्बा निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से कस्बे भर में शोक की लहर है।परिजनों के अनुसार बुगरासी के मौहल्ला तकियावाला निवासी करीब 30 वर्षीय नीरज पुत्र गोपाल सोनी, 48 वर्षीय लोकेश पुत्र भभूति ठाकुर, 22 वर्षीय प्रशांत शर्मा शुक्रवार बीती रात करीब 9:30 बजे स्याना से बुगरासी घर लौट रहे थे। स्याना-बुगरासी रोड़ पर किसौला के निकट तेज गति में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। Bulandshahr News
राहगीरों की सूचना पर पहुंँची पुलिस ने देखा तो लोकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी जबकि बुरी तरह घायल नीरज को स्याना फर्स्ट ऐड देकर तुरन्त हायर सेन्टर भेज दिया गया। नाज़ुक हालत में मेरठ से दिल्ली ले जाते समय नीरज ने भी मौत दम तोड़ दिया। पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है जबकि परिजनों ने नीरज के शव को रास्ते से घर लाकर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया। तीसरा युवक प्रशांत घटना में बची जान पर फफक-फफक कर रोने लगा दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत से परिजन सहित पूरे कस्बे में शोक की लहर है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है। Bulandshahr News
लकी का उजड़ गया संसार….
मृतक नीरज की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व लकी से हुई लकी को लंबे समय के बाद दिसंबर 24 में पांच माह के जुडवा शिशु गर्भ में खराब हो गये थे, इस के गम से लकी उभर नही पायी कि अचानक पति की दुर्घटना में मौत हो गई। अब विधवा लकी पथराई आंखों से पति का सदमा बर्दाश्त नही कर पा रही है। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– बिना अनुमति, किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा: प्रदीप कुमार सिंह