देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत

cases of corona sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में महामारी से दो मरीज की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 5,30,614 तक पहुंच गया है और सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.90 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 291 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,71,853 तक पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से 429 लोगों के मुक्त होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,36,116 हो गयी हैं और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। देश के तीन राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामले में वृद्धि हुई है। बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।

केरल में मामले घटे

केरल में 20 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,745 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,52,798 हो गई है और इसी अवधि में मतृकों का आंकड़ा 71,492 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के सात सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,625 हो गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 40,29,188 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,303 हो गया है।

महाराष्टÑ में भी सक्रिय मामले घटे

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 53 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 451 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,827 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,406 पर बरकरार है। जम्मू-कश्मीर में सात सक्रिय मामले बढ़कर 26 हो गये हैं। इस दौरान, इस महामारी निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,74,552 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 4,785 पर स्थिर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।