लीमा (एजेंसी)
पेरू की राजधानी लीमा में आये जोरदार भूकंप से उत्तरी पेरू में दो लोगों की मौत हो गयी हैं। राष्ट्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र के अध्यक्ष रिकार्डो सिजस ने बताया कि 15 वर्षीय युवक के घर से बाहर निकलने के दौरान सर पर चोट लग गयी थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी। पेरू के भूभौतिकी संस्थान की ताजा रिपोर्ट के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8 मापी गयी है। भूकंप के चलते अभी तक 15 लोग घायल हो गए है तथा 228 परिवार बेघर हो गये हैं। पेरू दरअसल पैसिफिक रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आता है जहां 85 फीसद भूकंप के आने की आशंका हमेशा बनी रहती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।