गांव चक जहाना में भिड़े दो पक्ष, दोनों पक्षों के छह जने घायल

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव चक जहाना में एक समाज विशेष के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों के छह जने घायल हो गए। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में परस्पर मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार छिन्द्रसिंह (41) पुत्र मुकन्द सिंह निवासी वार्ड 11, चक जहाना ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 18 जून की रात्रि करीब 9 बजे वह, उसका भाई मन्दर सिंह व पुत्र खुशविन्द्र सिंह अपने घर के बाहर गेट के पास बैठे थे। तभी जगमीत सिंह पुत्र सिरासिंह, सिरासिंह की पत्नी सतवीर, रणजीत आदि हाथों में लाठी, डण्डे व गण्डासी लेकर आए और आते ही तीनों पर हमला कर दिया। Hanumangarh News

इन लोगों ने उसके दाएं हाथ व सिर पर गण्डासी से चोट मारी। उसके भाई मन्दर सिंह के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर चोट मारी। उसके पुत्र खुशविन्द्र सिंह के सिर के पिछले हिस्से में ईंट व बाएं कंधे पर लाठी से वार कर चोटें मारी। छिन्द्रसिंह के अनुसार रणजीत के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है। उसके परिवार को इन लोगों से जान-माल का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से जसवीर सिंह (69) पुत्र करतार सिंह निवासी चक जहाना ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 18 जून को रात्रि करीब 9.30 बजे वह व उसकी पत्नी जसवीर कौर, बेटा जुगमीत सिंह, भतीजा रणजीत अपने घर में थे।

सदर पुलिस थाना में परस्पर मुकदमे दर्ज

उसी दौरान छिन्दा पुत्र मुकन्द सिंह, लखविन्द्र उर्फ खिन्दी पुत्र छिन्दा सिंह, कुलविन्द्र पुत्र छिन्दा सिह, मन्दरसिंह पुत्र मुकन्द सिंह, बलराज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र हंसासिह, मंगासिंह पुत्र सलीम सिंह, कालू पुत्र सलीम सिंह, जग्गासिंह पुत्र सलीम सिंह, प्रियंका पुत्री छिन्दासिंह निवासी चक जहाना, वीजा सिंह पुत्र रामकुमार निवासी बहलोलनगर डण्डे, लोहे की गरारी लगी हुई रॉड, लोहे की पाइप, कृपाण आदि लेकर घर में घुस गए। उससे, उसकी पत्नी, बेटे व भतीजे पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने लगे। उसके हाथ पर लोहे की रॉड से एवं गले के पास डण्डे से वार कर चोट मारी। जसवीर कौर के सिर एवं कमर में लोहे की रॉड से एवं पेट में लात-घूसों से वार कर चोटें मारी।

जुगमीत सिंह के दोनों हाथ, हाथ के मोडे पर लोहे की रॉड से एवं कमर में डण्डों से वार कर चोट मारी। रणजीत के पैर पर डण्डे से वार कर चोट मारी। बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। धमकी देने लगे कि एक-एक को गोली मारकर जान से मारेंगे। मौके पर आसपास के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। इस पर यह लोग उसकी पत्नी जसवीर कौर के कानों में पहनी सोने की बालियां छीनकर आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इसके बाद उसे, उसकी पत्नी व बेटे को चोटें लगने के कारण राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उसकी पत्नी व बेटे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर जांच एएसआई विजयसिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

सुरेश बिश्नोई हैं सच्चे अर्थों में जन संपर्क अधिकारी : तरुण विजय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here