कस्बे के मोहल्ला छड़ियान की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के मोहल्ला छड़ियान में सीसीटीवी कैमरों को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। Kairana News
कस्बे के मोहल्ला छड़ियान में फैसल पुत्र अय्यूब ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है, जिनका पड़ोसी तालिब पक्ष के लोग यह कहकर विरोध करते है कि कैमरों का फोकस उनके मकानों पर किया गया है। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोगो के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान एक-दूसरे पर पथराव किये जाने की भी सूचना है। Kairana News
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिस पर इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई संदीप कालखंडे पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने दोनों पक्षों के लोगो को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस ने संघर्ष में घायल हुए अय्यूब व उसके पुत्र फैसल तथा दूसरे पक्ष के तालिब को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने तालिब को हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। वहीं, चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार खाई में गिरी, चार युवकों की मौत