अमृतसर में दो पाकिस्तानी ड्रोन और आधा किलो से अधिक हेरोइन बरामद

Jalandhar News
Jalandhar News: अमृतसर में दो पाकिस्तानी ड्रोन और आधा किलो से अधिक हेरोइन बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अमृतसर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और 551 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि चार दिसंबर की रात सतर्क बीएसएफ जवानों ने जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में दो घटनाओं में एक ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद की। बीएसएफ ने जिला अमृतसर के गांव- अटारी से सटे इलाके से एक तलाशी अभियान दौरान रात लगभग 09:10 बजे एक ड्रोन डीजेआई माविक 3 क्लासिक और 1 पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 551 ग्राम) बरामद की।

मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे, जिसमें एक स्टील की अंगूठी और पैकेट से जुड़ी 06 रोशन करने वाली पट्टियाँ थीं। एक अन्य तलाशी में, रात लगभग 11:20 बजे, सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अमृतसर जिले के गांव दाओके से सटे एक खेत से एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया। माना जा रहा है कि सीमा पर तैनात तकनीकी जवाबी उपायों के समय पर सक्रिय होने से दोनों ड्रोन को मार गिराया गया। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– कैथल में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि के निर्माण के लिए 181 करोड़ के बजट की आवश्यकता, पहुंचा 100 करोड़ पिछले 6 साल से अधूरा पड़ा है निर्माण कार्य