जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर और तरनतारन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के हेरोइन तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए सोमवार की रात दो पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया। गिराए गए ड्रोनों से लगभग 10 किलो 610 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात लगभग 2205 बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन जिले के कलश हवेलियां गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। ड्रिल के मुताबिक जवानों ने फायरिंग कर संदिग्ध ड्रोन को रोकने की कोशिश की। गोली लगने से ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें:– कार्यक्रम में महिला ने व्यक्ति की चप्पल से की पिटाई
पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी लेने के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने गांव के पास सीमा पर लगी बाड़ के किनारे खेत में पड़ा हुआ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 01 हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया, साथ ही एक पैकेट हेरोइन (सकल वजन-लगभग 7.5 किलोग्राम) बरामद किया गया था। इसी तरह सोमवार की रात को लगभग 2247 बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गाँव – चाहरपुर, जिला – अमृतसर (ग्रामीण) के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। जवानों ने फायरिंग कर संदिग्ध ड्रोन को गोली मार कर जमीन पर गिरा दिया। प्रारंभिक खोज के दौरान, बीएसएफ पार्टी ने खेत में पड़ा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में एक हेक्साकॉप्टर बरामद किया। ड्रोन से लगभग तीन किलो 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।