बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास हुआ हादसा
बुलंदशहर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट पर मंगलवार को सुबह वाहनों की भिड़ंत में दो पीएसी जवानों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। क्षेत्राधिकार पुलिस नम्रता श्रीवास्तव ने यहां कहा कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नम्बर कट पर आज तड़के 4 बजे तेज रफ्तार माल से लदे कैंटर ने डंपर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही डंपर, ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों के ऊपर चढ़ गया। इससे मौजूद पीएसी जवान डंपर के नीचे दब गए।
हादसे में 38वीं बटालियन के दो पीएसी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन जवान, डंपर चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। मृतक जवानों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जवान गाजियाबाद निवासी बताए जा रहे हैं। चपेट में आने से पीएसी पुलिस अधिकारी की स्कूटी भी डंपर के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गई। पीएसी जवान किसान आंदोलन के काण औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नंबर कट पर टैंट लगाकर ड्यूटी में मुस्तैद थे। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपित कैंटर चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।