
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Hisar Crime News लंबे समय से अपराध की दुनिया में दहशत फैलाने वाले 2 वांटेड को हांसी पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स ने बढ़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि दूसरे को मौके पर ही दबोच लिया गया। Hisar News
मुठभेड़ की घटना बीती रात करीब 11 बजे की है, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शेखपुरा और ढाणी पुरिया गांव में हाल ही में हुई फायरिंग के आरोपी आरपीएस स्कूल के पास खंडहर कमरों में छिपे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत क्षेत्र को घेर लिया। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी रवि के पैर में गोली लगी।
दूसरे आरोपी इंद्र सैनी को पुलिस ने मौके पर काबू कर लिया। घायल रवि को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान रवि पुत्र मनीराम विवासी न्यू सुभाष नगर हांसी और इंद्र सैनी पुत्र बलराज निवासी ढाणी कैन्दू हिसार के रूप में हुई है। Hisar News
यह रहा आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं। रवि के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के दो मामले, चोरी का एक मामला, हत्या के प्रयास का एक मामला और परिजन एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है। वहीं इंद्र सैनी के खिलाफ एक्साइज एक्ट का एक मामला और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। हाल ही में दोनों ने ढाणी पुरिया और शेखपुरा गांव में हत्या के प्रयास के लिए फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।
अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद | Hisar News
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा 32 बोर कारतूस और एक 315 बोर कारतूस बरामद किया. पुलिस ने इन हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बास में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिसार जिले में अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मुठभेड़ से क्षेत्र में अपराधियों के बीच डर का माहौल पैदा हुआ है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
यह भी पढ़ें:– Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी, अपडेट हुई आज की कीमतें!