सीपीआईएम के प्रत्याशी रघुवीर वर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी मोहनसिंह ढिल्लों ने दाखिल करवाया नामांकन पत्र | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नामांकन पत्र दाखिल करने की चल रही प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करवाने वालों का खाता खुल गया। सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चली नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले मोहनसिंह ढिल्लों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम दिव्या चौधरी के समक्ष दाखिल किया। इसके कुछ देर बाद सीपीआईएम के उम्मीदवार रघुवीर वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल करवाया। Hanumangarh News
प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम ने संविधान के प्रति शपथ दिलवाई। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा व नायब तहसीलदार भावना शर्मा भी मौजूद रहीं। उधर, संगरिया विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में संगरिया एसडीएम के पास अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से जारी है। इन चार दिनों में जिले में पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इनमें दो-दो हनुमानगढ़-संगरिया व एक भादरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल हुआ है।
बुधवार को भादरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक व सीपीआईएम के प्रत्याशी बलवान पूनिया पुत्र छोटूराम व मंगलवार को संगरिया विधानसभा क्षेत्र से शिवकुमार पुत्र रामकुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया था। 6 नवंबर तक (रविवार को छोडक़र) नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 9 नवंबर को नाम वापसी की दिनांक है। 9 नवंबर के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे। 25 नवंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।
बीजेपी ने हनुमानगढ़ से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है
हनुमानगढ़, संगरिया-भादरा के अलावा नोहर व पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से अभी तक किसी भी प्रत्याशी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल नहीं करवाया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। भाजपा की ओर से संगरिया विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पीलीबंगा से वर्तमान विधायक धर्मेंद्र मोची, नोहर से पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया व भादरा से पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने हनुमानगढ़ से वर्तमान विधायक चौधरी विनोद कुमार, पीलीबंगा से पूर्व प्रत्याशी विनोद गोठवाल व नोहर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अमित चाचाण को टिकट दी गई है। संगरिया व भादरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी किसे चुनाव मैदान में उतारेगी, इसकी घोषणा होना शेष है। हालांकि भादरा में कांग्रेस की ओर से सीपीआईएम प्रत्याशी को समर्थन देने की भी चर्चा है।
पांच साल किया संघर्ष : रघुवीर वर्मा | Hanumangarh News
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीपीआईएम के उम्मीदवार रघुवीर वर्मा ने कहा कि पिछले पांच सालों में लगातार भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी ने किसान, मजदूर, छात्र, युवा, महिलाओं की समस्याओं को दूर करवाने के लिए संघर्ष किया। अब विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी किसानों सहित अन्य मुद्दों को उठाया जा रहा है।
उन्हीं संघर्षों की बदौलत वे चुनाव मैदान में उतरे हैं। वर्मा ने कहा कि लोगों में कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ बहुत बड़ा आक्रोश है। आक्रोश का ही नतीजा है कि आज दोनों पार्टियों के नेता वोट मांगने नहीं जा रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भाजपा हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर पाई है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?