सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा में बुधवार को ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए है। अब तक ब्लैक फंगस के 53 मामले सामने आ चुके हैं। दस लोगों की मौत हो चुकी है। नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि बुधवार को सरसा में ब्लैक फंगस के दो मामले मिले है। सरसा में कुल 53 केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सरसा, फतेहाबाद, राजस्थान व पंजाब के मरीज शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि लगातार केसों में बढ़ौतरी हो रही है। यह फंगल इंफेक्शन है और नाक के आस-पास से शुरू होता है। शूगर के मरीजों जो कोरोना के उपचार के लिए आईसीयू में रहे हैं या स्टेरॉयड ज्यादा लेने वाले मरीजों में यह इंफेक्शन होता है। उन्होंने कहा कि गाल में सूजन, आंख में सूजन, सिर में दर्द वाले मरीजों को तुरंत अपनी जांच करवानी चाहिए। समय पर ईलाज मिलने से मरीज की जांच बचाई जा सकती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।