खुलासा: हनी ट्रैप में फंसा कर की गई थी व्यापारी की हत्या

Two national-level judo players and one woman arrested

-दो राष्टÑीय स्तर के जूडो खिलाड़ी व एक महिला गिरफ्तार

-घटना से पहले एक होटल में सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था व्यापारी

-गांव पहरावर के पास 19 फरवरी को नहर में मिला था व्यापारी का शव

रोहतक सच कहूँ/नवीन मलिक। किला रोड के व्यापारी रमेश की हत्या के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए दो राष्टÑीय स्तर के जूडो खिलाड़ियों व एक बीस वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि हनी ट्रैप के जरिए व्यापारी को फंसाया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी। हमलावरो ने जुडो के पंच मारकर व्यापारी की हत्या की और स्कूटी पर ही शव लेकर गांव पहरावर पहुंचे और नहर में फैंक दिया। पुलिस तीनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियो को अदालत से रिमांड पर लेने की अर्जी दी जाएगी, ताकि हनी ट्रैप से संबंधित अन्य मामलो का भी खुलासा हो सके।

-अपराध जांच शाखा एक की टीम ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 19 फरवरी को किला रोड के व्यापारी रमेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव पहरावर स्थित नहर में मिला था। मृतक के परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आंशका जताई थी, जिसके बाद मामले की जांच अपराध जांच शाखा वन को सौंपी गई। पुलिस ने व्यापारी के फोन की लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो व्यापारी रमेश घटना से कुछ समय पहले एक युवती के साथ होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए। पुलिस ने होटल पहुंच कर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज के आधार काल डिटेल खंगाली। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि नरेला निवासी बीस वर्षीय युवती ज्योति जोकि इस वक्त आजादगढ़ में रह रही है और व्यापारी रमेश ने उसी से सम्पर्क किया था। पुलिस ने ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

राष्टÑीय स्तर के जूडो खिलाड़ी हैं हैप्पी व दीक्षांत

पुलिस ने मामले में शामिल सैक्टर-3 निवासी हैप्पी व सेक्टर-2 निवासी दीक्षांत को गिरफ्तार किया। हैप्पी व दीक्षांत राष्टÑीय स्तर के जूडो खिलाड़ी है। दीक्षांत की ज्योति के साथ दोस्ती थी और वह व्यापारी से ज्योति की बातचीत पसंद नहीं करता था और इसी बात पर उसने अपने साथ हैप्पी के साथ मिलकर व्यापारी रमेश की हत्या की योजना बनाई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला हनी ट्रैप से जुड़ा हुआ है और इसी के चलते आरोपियंो ने व्यापारी रमेश की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि ज्योति ने व्यापारी को फोन करके राजीव गांधी स्टेडियम के पास बुलाया, जहां पहले से ही हैप्पी व दीक्षांत मौजूद थे और आते ही उन्होंने व्यापारी की हत्या कर दी और बाद में शव नहर में फैक दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।