अतीक के बेटे असद समेत दो हत्यारोपी एनकाउंटर में ढेर

Atiq-son-Asad-killed

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ (Atiq son Asad killed) रही है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों हत्यारोपियों का एनकांउटर प्रदेश के जनपद झांसी में हुआ है। एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारे गए दोनों हत्यारोपियों के पास से विदेशी हथियार बरामद होने का दावा किया हैं। वही, प्रमुख सचिव गृह ने एनकाउंटर की रिपोर्ट सीएम योगी को दी है।

अतीक और अशरफ सीजेएम कोर्ट में पेश | Atiq son Asad killed

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अली को गुरूवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की विशेष अदालत में पेश किया गया। उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिये रिमांड अर्जी के साथ पुलिस ने अतीक और अशरफ को आज सुबह करीब सवा 11 बजे सीजेएम की विशेष अदालत में पेश किया।

अतीक को अहमदाबाद जेल से और उसके भाई अशरफ अली को बरेली जेल से यहां बुधवार को लाया गया था। बसपा विधायक राजूपाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में अदालत अतीक को पहले ही उम्रकैद की सजा सुना चुकी है। उमेश पाल की विगत फरवरी माह में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में आरोपी अतीक को पूछताछ के लिये दोबारा प्रयागराज लाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।