दो मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

Abohar News

  आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व पांच जिन्दा कारतूस बरामद हुए  (Arrested)

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने अलग-अलग स्थानों से दिल्ली पुलिस के दो मोस्ट वांटेड बदमाश दीपक तथा आरोपी सुनील को अवैध हथियारों सहित शनिवार को गिरफ्तार (Arrested) किया। पुलिस के प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ सोनीपत टीम जीटी रोड़ कुंडली क्षेत्र से आरोपी दीपक निवासी गांव नाहरा जिला सोनीपत को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व पांच जिन्दा कारतूस बरामद हुए। थाना कुंडली में मामला दर्ज कर लिया। दूसरी घटना में सीआईए स्टाफ ने दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड बदमाश आरोपी सुनील निवासी गांव नाहरा जिला सोनीपत को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार।

  • सीआईए स्टाफ टीम डब्बल नहर पुल नाहरा रोड़ क्षेत्र से उपरोक्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार।
  • तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद किए।

हत्या, हत्या प्रयास आदि वारदातों को अंजाम दे चुके है अपराधी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कुंडली में मामला दर्ज कर लिया। दोनों बदमाश पहले भी लगभग एक दर्जन से अधिक हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती, चोरी व अवैध हथियार रखने की वारदातों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है। जुलाई 2018 साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर दिल्ली स्थित थाना डाबड़ी के क्षेत्र में लगभग 20-25 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।

  • इस घटना में उक्त आरोपी फरार चल रहे थे।
  • आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।