सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। पेपर सॉल्वर गैंग के मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित पलवल के अटरचटा गांव का रहने वाला राज सिंह उर्फ काली व भिवानी के मढाना गांव का रहने वाला सचिन हैं। इन दोनों आरोपितों पर पहले भी अलग-अलग जिलों में पेपर लीक (Paper Solver Gang) करवाने के तकरीबन 10 मामले दर्ज हैं।
जानकारी अनुसार एसटीएफ सोनीपत प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पानीपत में दर्ज पेपर लीक मामले में राज सिंह और सचिन को गिरफ्तार किया गया है। वे पेपर लीक गिरोह (Paper Solver Gang) के मुख्य सरगना रोबिन के साथ लंबे समय से जुड़े थे। आरोपितों का जाल हरियाणा के साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में फैला है। इसे लेकर 6 अक्तूबर, 2021 को पानीपत के सेक्टर-13/17 में पानीपत के सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रमोद के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले के आरोपित हैकिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं। आरोपित वर्ष 2013 से अपना गिरोह चला रहे हैं। इस मामले के सरगना दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन को पुलिस पहले काबू कर चुकी है। वहीं सीबीआई कार्यालय में कार्यरत दिशांत को भी पिछले दिनों काबू किया गया था। इस मामले में एसटीएफ अब तक कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। राज सिंह और सचिन की गिरफ्तारी मिलाकर यह संख्या 25 हो गई है।
पता चला है कि आरोपित कई विभागों की परीक्षा पास करवाने की एवज में तीन लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक लेते थे। पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए सीबीआई कर्मी दिशांत के बाद ही इन दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी 14 पेपर सॉल्व करने के मामलों में संलिप्तता कुबूल चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।