मध्यप्रदेश: दो और कर्जदार किसानों ने की खुदकुशी

Accord Hospital Staff two Nurse Died

 मंदसौर में पीड़ितों से मिले शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंदसौर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम ने पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की रकम से संबंधित कागजात सौंपे। उधर, प्रदेश में दो और किसानों ने खुदकुशी कर ली। बता दें कि दो दिनों के भीतर 4 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बालाघाट, बड़वानी में 2 किसानों ने खुदकुशी की है।

बालाघाट जिले के बल्लारपुर निवासी किसान रमेश ने कथित तौर पर कर्ज़ से परेशान होकर जहर खा लिया, उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। रमेश पर सोसायटी का डेढ़ लाख रुपए से अधिक का कर्ज़ था। सुबह रमेश अपने चाचा तुलसीराम के घर गया था, जहां उसने चर्चा में उनको कर्ज से परेशानी वाली बात बताई थी। बताया जाता है कि कर्ज नहीं पटाने से उसे बैंक के माध्यम से नोटिस दिया जा रहा था। रमेश की पत्नी जानकीबाई और तुलसीराम ने बताया कि रमेश कर्ज़ के कारण मानसिक रूप से परेशान था।

इससे पहले मंगलवार को भी प्रदेश में 2 किसानों ने खुदकुशी कर ली थी। होशंगाबाद और सीएम शिवराज के गृह जिले सिहोर में एक-एक किसान ने खुदकुशी की थी। हालांकि बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तब इसपर विवादित बयान देते हुए कहा था कि एमपी में किसानों ने कर्ज से नहीं, बल्कि निजी वजहों से खुदकुशी की थी।

किसानों के आंदोलन पर राजनीति जारी

मंदसौर में किसानों पर हुई फायरिंग के बाद से ही शुरू हुई राजनीति अभी जारी है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भोपाल में 72 घंटे के ‘सत्याग्रह’ की शुरुआत कर दी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने और हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा है। कांग्रेस की एक महिला विधायक पर इस संबंध में केस भी दर्ज कराया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।