राजस्थान में दो कोराना पोजिटिव के दो और मामले सामने आये

2 more corona positive cases in rajasthan - sach kahoon news

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan News Aaj Ki: राजस्थान में शुक्रवार को भीलवाड़ा में दो और मरीजों का कोरोना पोजिÞटिव मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है। सुबह तक झुंझुनू में कुल छह, जयपुर में नौ, जोधपुर में पांच, प्रतापगढ़ में दो पाली और सीकर में एक – एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राजस्थान में कुल 2325 ब्लड सेम्पल्स में 2192 जाँच में नेगेटिव पाये गये है वहीं कुल 45 पॉजिटिव हैं जबकि 88 सेम्पल्स की जाँच लम्बित है। उधर भीलवाड़ा जिले में लगातार आठवें दिन भी नागरिकों के लिए कर्फ़्यू में कोई ढील नहीं दी गयी है जबकि कोरोना पोजिटिव के दो और मामले सामने आये हैं।

भीलवाड़ा मुख्यालय के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमण पीड़ित दो लोगों की गुरुवार को मौत हो गयी। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो मरीज और सामने आये हैं। इससे इनकी संख्या बढ़कर 21 हो गयी गई है, जबकि चार अन्य मरीजों के ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट आनी है ये चारो फिलहाल जयपुर के एस एम एस अस्पताल में भर्ती हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि भीलवाड़ा से 10 दिन में 457 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिये भेजे गये थे, इनमें से 432 जाँच में निगेटिव पाये गये हैं जबकि 21 भर्ती मरीज पॉजिटिव हैं। इसके अलावा चार मरीजों की अभी रिपोर्ट आनी शेष है। सभी 15 कोरोना संक्रमित भीलवाड़ा के आइसोलेशन वार्ड में उपचाररत हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।