जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश के आरोप में दो और गिरफ्तार

Udhampur Blast Case

श्रीनगर (एजेंसी)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी साजिश मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए इस मामले अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि आरोपियों की पहचान राशिद मुजफ्फर गनई और नासिर मीर के रूप में हुई है।

बयान के अनुसार यह मामला जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल बद्र और इसी तरह के अन्य संगठन और उनके सहयोगी रेसिस्टेंस फ्रंट तथा पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कैडरों द्वारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने संबंधित साजिश का है। ये सभी राज्य में कई निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्याओं में शामिल हैं। एनआईए ने 10 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।