बोले, जो कुछ है निकाल दो, नहीं तो गोली मार देंगे | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। शहर के सिरकी बाजार में बाबा मंदिर वाली गली में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर (Mahalaxmi Jewellers) में घुसकर दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर नगदी लूट ली। यही नहीं आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। यह वारदात दिन-दिहाड़े सुबह 10.45 बजे हुई। इस वारदात से बाजार में दहशत का माहौल बन गया। दोनों बदमाशों ने मुंह ढक रखा था। दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। इस वारदात को लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। Bathinda News
ज्वेलर एसोसिएशन के प्रधान मैरी ठाकुर ने बताया कि सुबह ज्वेलर दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान दो युवक आए। उन्होंने ज्वेलर को कहा कि जो कुछ भी है निकाल दो। जब ज्वेलर ने कहा कि वह तो चांदी का काम करता है तो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाते हुए कहा वह नीचे लेट जाए नहीं तो गोली मार देंगे। डर के मारे ज्वेलर जमीन पर लेट गया। इसके बाद दोनों बदमाश गले में पड़ी नकदी लूट कर फरार हो गए। मैरी ने कहा कि वह पहले ही बठिंडा पुलिस को बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही। ज्वेलरी का काम करने वाले दुकानदार हर समय डर के साए में रहकर काम कर रहे हैं। Bathinda News
इससे पहले मोगा में हुई घटना के बाद वह एडीजीपी से मिले थे। तब उन्होंने कहा था कि हर दुकानदार अपने दुकान में एक सिक्योरिटी गार्ड रखे और उसके पास पिस्तौल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर दुकानदार पिस्टल नहीं रख सकता, क्योंकि छोटे दुकानदार को पिस्तौल के लिए एक लाख खर्च करना और सुरक्षा कर्मचारी रखना मुश्किल है। ऐसे में उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि बाजार में त्योहारों का समय आ गया है, सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं।
यह भी पढ़ें:– चौकी प्रभारी ने परखी बैंक शाखा की सुरक्षा-व्यवस्था