पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

Security Forces

श्रीनगर 15 दिसंबर (वार्ता)

जम्मू -कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और सुरक्षा बलों के भी दो जवान घायल हो गये।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुबह पुलवामा के सिरनो गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबलों ने बाहर निकलने के सभी रास्तों को बंद कर दिया। सुरक्षाबलों के जवान तलाशी अभियान के दौरान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसके बाद तलाशी अभियान ने मुठभेड़ की शक्ल अख्तियार कर ली।

सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं जबकि सुरक्षा बलों के भी दो जवान घायल हो गये हैं। आतंकवादियों के शवों को हालांकि अभी तक बरामद नहीं किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।आखिरी सूचना मिलने तक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।