Panna Dhawari Dam Accident: चप्पल क्या बही, चप्पलों के साथ ही दो जिंदगियाँ भी बह निकली!

Madhya Pradesh News
सांकेतिक फोटो

बांध के पानी में दो मेडिकल छात्रों की डूबने से हुई मौत | Madhya Pradesh News

Panna Dhawari Dam Accident: पन्ना (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित धवारी बांध के पानी में डूबने से मेडिकल कालेज में अध्यनरत दो छात्रों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदौर स्थित एमजीएम कॉलेज में एमबीबीएस में अध्यनरत अजयगढ़ निवासी कृष्णा गुप्ता, उमरिया निवासी अरविन्द प्रजापति तथा राजस्थान निवासी अभिषेक बैरवा तीनों दोस्त बाइक में सवार होकर वह धवारी बांध की ओर गए। जहां कृष्णा की चप्पल पानी में बह गई। बहती चप्पल को पकड़ने के प्रयास में कृष्णा फिसल कर डूबने लगा, जिसे बचाने अरविन्द ने कोशिश की लेकिन बांध में वह भी डूबने लगा। दोनों को पानी में बहते देख अभिषेक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। Madhya Pradesh News

बताया गया कि अभिषेक ने तेज आवाज में गुहार लगाई, जिससे आसपास मौजूद कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके दोनों छात्रों को पानी से निकाला। छात्रों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में उमरिया निवासी अरविन्द प्रजापति और अजयगढ़ निवासी कृष्णा गुप्ता की मौत हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। Madhya Pradesh News

Arvind Kejriwal: एक दशक बाद दिल्ली में फिर बनेगी कोई महिला मुख्यमंत्री? ये निभा सकती हैं अंतरिम भूमि…