सहारनपुर (सच कहूँ/सुरेंद्र अरोड़ा) औषधि प्रशासन की टीम ने विभिन्न मेडकल स्टोर व ड्रग्स हाउस पर छापेमारी की। इस दौरान रामानंदी मार्केट में मौजूद दो ड्रग हाउस को लाइसेंस ना होने के चलते सील कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य मेडकल स्टोर से दवाईयों के सैंपल व कई दवाईयों के बिल मांगे गए हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि टीम ने महानगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। किशनपुरा मार्केट में हरिओम मेडिकल पर टीम ने छापेमारी कर दो दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। जिन दवाओं के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं उनमें एंटीबायोटिक दवाएं शामिल है। इसके साथ ही सात दवाओं के बिल भी मेडकल स्टोर स्वामी से मांगे गए हैं। जबकि ग्रोवर मेडिकल स्टोर से एक पेनकीलर दवा के सैंपल जांच के लिए मांगे गए हैं। जबकि पांच दवाओं के बिल मालिक से ड्रग विभाग की टीम ने जांच के लिए मांगे हैं। इसी के साथ रामानंद मार्केट में हर्बल ड्रग हाउस व भारती कैमिकल्स पर छापेमारी की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।