परिषद् उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दिया गोद
-
परिवारों के जीवन में खुशहाली लेकर आएंगे दोनों बच्चे: पारीसा
सच कहूँ/चरण सिंह, पंचकूला। 4 महीने और 10 महीने के बेसहारा बच्चे जिनका पालन पोषण हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में हुआ। उन्हें बेशक उनके अपनों ने बेसहारा(Destitute Children) कर दिया हो लेकिन आज दोनों नन्हे बच्चों के जीवन में उस समय उजियारा हुआ जब दोनों बच्चों को नए परिवार मिले। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में आयोजित एडॉप्शन सेरेमनी में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दोनों परिवारों को बच्चे गोद दिए और उन्हें बच्चों के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नन्हे बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पारीसा शर्मा ने कहा कि बच्चे(Destitute Children) भगवान का रूप होते हैं और बच्चों को आज नया परिवार मिला है। इससे बढ़कर कोई खुशी हो ही नहीं सकती कि हमारे परिवार का हिस्सा रहे नन्हे बच्चों को अपना परिवार मिलेगा और उन्हें वह हर खुशी मिल सकेगी, जो परिवार में सभी बच्चों को मिलती है। पारीसा शर्मा ने कहा कि बच्चों का अडॉप्शन केंद्र सरकार द्वारा संचालित अडॉप्शन एजेंसी कारा के अंतर्गत किया जाता है और यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही परिषद का उद्देश्य है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।