किसान आंदोलन में मरने वाले किसान को दो लाख की मदद

Kisan-andolan

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के किसान विंग ने किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले खट्टड़ां (समराला) के किसान गज्जण सिंह के परिवार के लिए दो लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि ठंड और हादसे के दौरान किसानों की मौत हो रही है लेकिन मोदी सरकार अपनी जिद्द छोड़ने के लिए तैयार नहीं। उन्होंने पंजाब और हरियाणा सरकारों से मांग की है कि यदि आंदोलन के दौरान कोई भी आंदोलनकारी किसान शहीद होता है तो ऐसे हर शहीद किसान परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी संपूर्ण कर्जा माफी और बनता मुआवजा ऐलान किया जाए।

संधवां ने बताया कि पार्टी के किसान विंग ने गज्जण सिंह के परिवार की दो लाख रुपए की सहायता राशि का प्रबंध किया है। पार्टी और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार किसानों के इस आंदोलन में सेवक के तौर पर काम कर रही है। इस के अंतर्गत पार्टी की ओर से पहल करते बीते दिन हादसे का शिकार हुए आंदोलनकारी मैकेनिक के परिवार के लिए 10 लाख रुपए से अधिक की राशि जुटाई थी। इसके इलावा पार्टी वॉलंटियरों की टीमें और केजरीवाल सरकार की ओर से आंदोलनकारी किसानों की सेवा में साफ-सफाई, पानी, मोबाइल, शौचालय, सेहत सुविधाएं और एंबुलेंसों की तैनाती, लंगरों में गैस सिलेंडरों की सप्लाई समेत योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।