पावटी कलां के किसान बंधुओं ने गांव के ही दो लोगो व ऊर्जा निगम के दो अफसरों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप | Kairana News
- एस्टीमेट की जमा की गई राशि वापिस किये बिना शिफ्टिंग लाइन हटाने पर परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। पावटी कलां (Pawati Kalan) के दो किसान बन्धुओं ने गांव के ही दो लोगो व ऊर्जा निगम के दो उच्चाधिकारियों पर खेत से शिफ्ट की गई हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को चालू करने के नाम पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। किसान बन्धुओं ने लाइन शिफ्टिंग हेतु जमा की गई एस्टीमेट राशि वापिस किये बिना विद्युत लाइन हटाने पर परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी है। Kairana News
कोतवाली क्षेत्र के गांव पावटी कलां निवासी कूड़ा सिंह व देवीसिंह पुत्रगण बारू ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक समेत कई अधिकारियों को शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि उनके खेत से एक हाईवोल्टेज लाइन गई हुई है, जिसे हटाकर तालाब के किनारे शिफ्ट किये जाने हेतु उन्होंने आवेदन किया था। विगत 07 मार्च 2024 को विद्युत विभाग द्वारा लाइन शिफ्टिंग के लिए बनाए गए एस्टीमेट 1,63,638 रुपये उन्होंने जमा कर दिया था। इसके बाद, विभाग द्वारा एक नई लाइन तालाब के किनारे बना दी गई, जबकि उनके खेत से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन को ऐसे ही रहने दिया। आरोप है कि आपसी रंजिश के चलते गांव के एक व्यक्ति ने विभाग द्वारा बनाई गई नई विद्युत लाइन को तालाब की भूमि पर होने की बात कहते हुए आपत्ति कर दी। Kairana News
तहसीलदार कैराना की जांच में व्यक्ति द्वारा की गई आपत्ति सही नही पाई गई। आरोप है कि करीब एक माह पूर्व ऊर्जा निगम के दो उच्चाधिकारियों ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और शिकायतकर्ता से समझौता करने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर पुरानी लाइन को ही चालू करने की बात कही। जब उसने लाइन शिफ्ट करने हेतु जमा की गई एस्टीमेट राशि वापिस दिए जाने की मांग की तो दोनों अधिकारियों ने पैसे वापिस न मिलने की बात कही। पत्र में आगे बताया कि इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति उनके पास आया और शिफ्ट की लाइन चालू करवाने के नाम पर दो लाख रुपये की रिश्वत ऊर्जा निगम के दोनों अधिकारियों को देने को कहा। किसान बन्धुओं ने एस्टीमेट की राशि वापिस किये बिना शिफ्ट की गई लाइन को वहां से हटाने पर परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Glanders Disease: हिसार में ग्लैण्डर बीमारी की एंट्री से हड़कंप