पैसे वापिस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
-
आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज
जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। युवक को क्लर्क की नौकरी दिलवाने के नाम पर दंपत्ति ने दो लाख 45 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव आमवाला निवासी दीपचंद ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह पढ़ाई के बाद रोजगार की तलाश में था। मार्च 2020 में उसकी मुलाकात झज्जर के गांव खड़ी खुमार निवासी विक्रांत यादव व उसकी पत्नी शालू के साथ हुई। आरोपियों ने उसे बताया कि उनकी बड़े अधिकारियों के साथ अच्छी जान पहचान है। वह उसे क्लर्क की नौकरी दिलवा देंगे। वह उनकी बातों में आ गया।
आरोपियों ने उसे नौकरी दिलवाने के नाम पर ढ़ाई लाख रुपये खर्च आने की बात कही। उसने मार्च 2020 में उन्हें दो लाख 45 हजार रुपये दे दिए। उन्होंने जल्द ही नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने इस बारे उनसे बात की तो, उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। एएसआई बलबीर सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।