स्कूल बस व कार में भयंकर टक्कर , दो की मौत

Killed, Collision, School Bus, Car, Accident, Punjab

सास-बहू की मौत, पिता-पुत्र घायल

  • बस को सड़क के विपरीत साइड चला रहा था चालक, मामला दर्ज
  • मौके से फरार हुआ दोषी बस चालक

बरनाला (जीवन)। भटिंडा-बरनाला हाइवे पर बस चालक की लापरवाही के कारण कार में सवार सास व बहू की मौत हो गई जबकि कार चालक पिता व उसका तीन वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में भटिंडा के गगन अपने परिवार के साथ बरनाला से भटिंडा की तरफ जा रहे थे।

बताया जाता है कि वे शेरपुर में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। बताया जाता है कि हाइवे पर भटिंडा की तरफ से गलत साइड़ आ रही स्कूल बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उनको अस्पताल पहुंचाया।

मृतक व घायल: हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार निर्मला देवी (52) व उसकी पुत्रवधू रंजना (32) की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक गगन कुमार व उसका तीन वर्षीय पुत्र गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर लुधियाना रैफर

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत थाना सदर के सब-इंस्पैक्टर गौरवबंस सिंह, पुलिस चौकी हंडियाया के इंचार्ज गुरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे। जिसने घायलों को 108 एंबुलैंस की मदद से सिविल अस्पताल बरनाला में उपचार के लिए भर्ती करवाया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह, अमरजीत कौर, सुखबीर कौर, रामस्वरूप, सुरजीत कौर, भूपेन्द्र कौर निवासी रामपुरा भी घायल हो गए हैं।

कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामपुरा के शहीद स्मारक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की उक्त बस (बस नंबर पीबी-23-ई-3219) के चालक उपेन्द्रजीत सिंह पुत्र जोरा सिंह निवासी फूल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बस चालक पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।