एसओजी, पुलिस टीमों द्वारा दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Firozabad News
Firozabad News : एसओजी, पुलिस टीमों द्वारा दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

टीम ने बदमाशों के चंगुल से अपह्त कोमल को किया बरामद | Firozabad News

  • पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली, घायल
  • सुल्तान ने अपनी पत्नी को वापस देने के लिए किया था अपहरण

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: रविवार को थाना बसई मोहम्मदपुर के ग्राम गढी तिवारी निवासी कोमल पुत्र मूंगाराम को अभियुक्तगण द्वारा अपहरण कर लिया गया था एवं मोबाईल फोन से अपह्रत कोमल के भाई रवि को फोन कर धमकी दी कि नेत्रपाल पुत्र मूंगाराम व सुमन पत्नी सुल्तान को वापस हमें दे दो नहीं तो हम तुम्हारे भाई कोमल को मार देंगे। साथ ही रूपयों की भी माँग की गयी। इस पर मूंगाराम पुत्र श्री मनीराम निवासी गढी तिवारी थाना बसई जनपद फिरोजाबाद की लिखित तहरीर पर मुलायम उर्फ मुल्ला पुत्र पप्पू, सुल्तान पुत्र पप्पू निवासीगण माली पट्टी थाना बसई, फिरोजाबाद के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। इधर एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा अपह्त के सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस व थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीमो सहित कुल 06 टीमों का गठन किया गया। Firozabad News

गठित पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर चन्द्रवार किला के पास जंगलों में अभियुक्तगण के छिपे होंने व अपह्रत कोमल उपरोक्त को वहीं पर बंधक बनाकर रखने की सूचना पर अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्तगण से मुठभेड हो गयी जिसमें अभियुक्तगण मुलायम उर्फ मुल्ला तथा सुल्तान को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से पूछताछ में अभियुक्त सुल्तान पुत्र पप्पू के द्वारा बताया गया कि कोमल को हम दोनों भाईयों ने इसलिये उठाया है क्योंकि कोमल का भाई नेत्रपाल मेरी पत्नी सुमन को भगा ले गया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तगण के चगुंल से अपहृत कोमल पुत्र मूंगाराम निवासी गढी तिवारी थाना बसई जनपद फिरोजाबाद को सकुशल छुडाया गया। Firozabad News

ये है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम | Firozabad News

थानाध्यक्ष पारूल मिश्रा, एसओजी टीम प्रभारी शैलेन्द्र चौहान, उ0नि0 मनेन्द्र सिंह, उ0नि0 राजकुमार गौतम व प्र0उ0नि0 सोनू कुमार, शुभेन्द्र, अंकित कुमार, यशवीर सिंह, निमित त्यागी, डिगम्बर सिंह।

यह भी पढ़ें:– Raid: काले तेल की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस-प्रशासन की छापेमारी, हड़कंप