बडगाम से जैश के दो सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर l कश्मीर घाटी के बडगाम से पुलिस ने रविवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), 53 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआईपीएफ के 181 बटालियन के जवानों ने बडगाम में शुक्रवार को अभियान चलाया था।
उन्होंने कहा कि नाकाबंदी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी को रोका जिसमें से जैश के पोस्टर और कुछ नकदी बरामद हुए। उन्होंने कहा,“गाड़ी में जेनीपूरा निवासी मोहम्मद लतीफ कोका और वाथूरा का रहने वाला साहिल मनजूर वाजा नाम के लोग थे जिन्हें तुरंत ही हिरासत में लिया गया।”
उन्होंने कहा कि संदिग्ध जैश के आतंकवादियों को रहने और लॉजिस्टिक समर्थन देते थे। अधिकारी ने कहा कि इन लोगों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।