श्रीगंगानगर Shri Ganga Nagar (सच कहूँ न्यूज)। जिले के दूरवर्ती रावला थाना क्षेत्र में आज सुबह साइकिल सवार दो बालक साइकिल समेत इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) की अनूपगढ़ शाखा में गिर गए। यह पता चलते ही घडसाना और रावला थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। अनेक ग्रामीण नहर में पानी के साथ बह गए बालकों को तलाश करने के लिए उतरे। Shri Ganga Nagar News
पुलिस के अनुसार राजेंद्र मेघवाल निवासी मंडी 281 हैड का 8 वर्षीय पुत्र रजत और चक 21 एएस निवासी खजानसिंह मजहबी सिख का 10 वर्षीय पुत्र विजेंद्र उर्फ राजू सुबह करीब 9 बजे साइकिल पर खेत में अपने परिवार जनों को खाना देकर वापस घर जा रहे थे। रास्ते में नहर की पटरी पर चलते समय साइकिल असंतुलित हो गई। साइकिल समेत दोनों नहर में गिर गए। जानकारी के अनुसार इन बालकों को नजदीक खेतों में काम कर रहे लोगों ने गिरते हुए देखा तो वे भागकर आए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के और भी काफी लोग आ गए। Rajasthan News
इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर घडसाना थाना से संपत बिश्नोई, विनोद मीणा, रावला थाना से लीलाराम मीणा, संजीव पांडे आदि काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। इस दौरान रावला से तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य और नायब तहसीलदार तिलोकचंद मीणा भी आ गए। राहत एवं बचाव कार्य के लिए कुशल गोताखोरों को बुलाया गया। जिला परिषद के डायरेक्टर बंशीधर गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि मेघराज बावरी, दिलीप मेघवाल, राजेश धतरवाल, सुरेंद्र नेहरा और विक्रम तंवर आदि अनेक जनप्रतिनिधि तथा लोग मौके पर मौजूद हैं। देर शाम समाचार लिखे जाने तक इन बालकों का पता नहीं चला था। दोनों बालकों के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। Shri Ganga Nagar News
यह भी पढ़ें:– School Holiday: बच्चों की हुई मौज, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल