एक ही चिता में दोनों भाईयों का किया गया दाह सस्ंकार
-
पूरे गांगोली गांव में फैली शोक की लहर
पिल्लूखेड़ा (सच कहूँ/चांद)। गांगोली गांव में सोमवार को दो मासूम बच्चों की पानी की टैंकी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे सगे भाई थे जिसमें एक की उम्र 4 साल और दूसरे की उम्र 1 साल 8 महीने थी। घटना के समय बच्चों के पिता प्रवीण और दादा बलवान नम्बरदार खेत में पशुओं के लिए तूड़ा लेने के लिए गए हुए थे। वही बच्चों की माता मंजू उपर चौबारे मेें रसोई में कार्य कर रही थी कि तभी दोनों भाई पशुओं को पानी पिलाने के लिए रखी टैंकी में गिर गए जहां दोनों की मौत हो गई। काफ ी समय बाद खेत में कार्य करने के बाद उनके पिता प्रवीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपने दोनों बच्चों नक्ष और दक्ष को टैंकी में डूबा पाया।
परिजन तभी दोनों बच्चों को टैंकी से निकालकर पिल्लूखेड़ा और जींद के निजी अस्पताल में ले गए मगर तब तक दोनों मासूम भाईयों की मौत हो चुकी थी। इस सूचना के बाद गांगोली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक दोनों भाईयों का एक ही चिता में दाह सस्ंकार कर दिया गया। पशुओं की पानी पिलाने की छोटी सी टैंकी में डूबने से हुई 2 मासूमों की मौत से पूरा गांव में गम का माहौल है। ग्रामीण इससे भगवान ही होनी बता रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।