घटना के बाद क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। जिला लुधियाना के गांव दोराहा (Doraha) में जर्जर हुए क्वार्टर की छत्त अचानक से गिरने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। इसमें परिवार के पांच लोग छत के मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में चाचा-भतीजी की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों की पहचान नरेश (23) और इसकी भतीजी राधिका के रूप में हुई है। मरने वाले राधिका के पिता दिनेश लाडोवाल में करीब 6 महीने से काम करने के कारण अलग रह रहा है। Ludhiana News
जानकारी अनुसार चाचा-भतीजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। छत्त गिरने के बाद आस-पास के लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों को क्वार्टर से बाहर निकाला। फिलहाल तीन लोगों को खन्ना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। घायलों में विक्की, गोली और जिप्सी (मां) शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में शोक है। इलाके के लोग बताते है कि क्वाटरों की जर्जर हालत को लेकर कई बार आंगन में रहने वाले लोग मकान मालिक से शिकायत कर चुके थे लेकिन किसी ने कमरों की हालत पर ध्यान नहीं दिया। देर रात पूरा परिवार खाना खाकर सोया। अचानक से तड़कसार कमरे में धमाका हुआ। कमरे से चीख-पुकार सुन लोग एकत्रित हो गए। लोगों की मदद से परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला। Ludhiana News
मृतक नरेश और राधिका के सिर पर लेंटर गिरने के बाद दोनों ने तुरंत मौके पर दम तोड़ दिया। घायलों को लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया। उनकी हालत स्थिर होने के बाद तुरंत सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया। सुबह पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस घायलों के ठीक होने के इंतजार में है। बाकी परिवार के सदस्यों के बयान लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष, सड़क को चौड़ा करने की मांग