फ्री आंखों के कैंप में 212 मरीजों की जांच

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। दिल्ली मार्ग पर स्थित लाला जय नारायण धर्मशाला (Jai Narayan Dharamshala) में निःशुल्क आँखों की जाँच व आप्रेशन कैम्प का आयोजन किया गया। ठाकुर जी की रसोई, युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प का आयोजन खरखौदा की लाला जय नारायण धर्मशाला में आयोजित किया गया। संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि कैंप में 212 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 41 मरीजों को दिल्ली इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। Kharkhoda News

30 मरीज आज गुरुग्राम जाएगें बाकी 11 मरीज 2 दिन बाद गुरुग्राम अस्पताल जाएगें। कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व मुफ्त दवाई का प्रबंधन आयोजन समिति के द्वारा किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है। ठाकुर जी रसोई द्वारा रोजाना दोनों समय मुफ्त भोजन व वस्त्र वितरण किया जाता है। इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर जानकारी व सलाह मरीजों को दी गई। Kharkhoda News

मोतियाबिंद के मरीजों को गुरुग्राम इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल तक लाने ले जाने रहने खाने की सुविधा समिति के द्वारा निशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर राजू कोच द्वारा मुफ्त न्यूरो थैरेपी कैम्प लगाया गया। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरीप्रकाश गर्ग, पवन सिगंला, अमित सिगंला, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, पुष्पेश गर्ग, मोनू सैनी हंसराज, अनुराग, श्री भगवान पांचाल, पीयुष गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता, राजीव जुनेजा, प्रदीप सिंगला, योगेन्द्र सिंहमार, अमीचन्द फौजी, दीपू हलवाई, सौरभ कौशिक, सज्जन सैनी, संजय गर्ग, एडवोकेट शिवम अग्रवाल व ठाकुर जी की रसोई की समस्त टीम के साथ-साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए ये आरोप, मचा हड़कंप