Job Fair: रोजगार मेंले में 200 छात्रों ने लिया भाग

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News : रोजगार मेंले में भाग लेते छात्र।

छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभाग की हिदयातों के अनुसार रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि मंत्री कंवरपाल के सुपुत्र निश्चल चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया। मेले में 12 औद्योगिक इकाइयों ने भाग लिया तथा अपनी जरूरत के अनुसार छात्रों का चयन किया। Yamunanagar News

जिसमें इस संस्थान के बाहर से आए नवयुवकों को कंपनी द्वारा रोजगार व अप्रेंटिस का सुनहरा मौका दिया गया। संस्थान में आईटीआई पास हुए छात्रों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने बारे व संस्थान की तरक्की बारे बताया गया। मेले में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य राम कुमार ने कहा कि छात्र विभिन्न उद्योगों में अपनी ट्रेड अनुसार कार्य सीखकर भविष्य में अपना कार्य भी शुरू कर सकते हैं। इस मौके पर गुलशन अरोड़ा, कपिल मनीष गग, नरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, अरुण कुमार, राजेश खन्ना, आकाश, राजीव, नकुल कुमार आदि। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– अवैध रूप से कचरा फेंकने वाले दो वाहनों पर लगाया 5-5 हजार रुपये का जुर्माना