खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Free Eye Checkup Camp: दिल्ली मार्ग स्थित लाला जय नारायण धर्मशाला मे ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत के सौजन्य से वीरवार को निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प निःशुल्क न्यूरो थैरेपी, फिजियो थैरेपी, मुफ्त दंत जाँच आयोजित किया गया। संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि कैंप में लगभग 205 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 30 मरीजों को दिल्ली वेणु आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। Kharkhoda News
30 मरीज आज शेख सराय दिल्ली जाएगें। कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व मुफ्त दवाई का प्रबंध आयोजन समिति के द्वारा किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है।इस बार राजू कोच द्वारा करीब 60 लोगों की फिजियो थेरेपी व न्यूरोथैरेपी आधुनिक मशीनों द्वारा की गई। Kharkhoda News
आरोग्य डेंटल क्लिनिक से डॉक्टर कार्तिक की टीम ने करीब 50 लोगों के दांतों की जांच की | Kharkhoda News
मोतियाबिंद के मरीजों को शेख सराय दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल तक लाने ले जाने रहने खाने पीने की सुविधा समिति के द्वारा निःशुल्क दी जाती है। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरी प्रकाश गर्ग,पवन सिगंला, अमित सिगंला, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, पुष्पेश गर्ग, हंसराज अरोड़, गौरव बत्रा, प्रदीप सिंगला, पवन भौरिया, अमीचन्द फौजी, धर्मेंद्र हलवाई आदि व्यक्ति मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें:– Punjab Government News: आम आदमी क्लीनिकों का नया कीर्तिमान, पिछले 2 सालों में 2 करोड़ लोगों ने करवाया मुफ्त इलाज