दो सरकारी स्कूलों का नाम महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखा

Two government schools were named after the great revolutionary Shaheed Udham Singh
चंडीगढ़,(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने जलियांवाला बाग के संहार का बदला लेने वाले महान क्रांतिकारी और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी (Shaheed Udham Singh) शहीद ऊधम सिंह सुनाम के सम्मान में ऊधम सिंह वाला शहर के दो सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर उनके नाम पर रखने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार स्वतंत्रता सेनानियों तथा महान क्रांतिकारियों की सदा ऋणी रहेगी। राज्य सरकार ने शहीद ऊधम सिंह सुनाम को श्रद्धा सुमन भेंट करते हुये संगरूर जिले के दो सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर शहीद के नाम पर रखा है।
उन्होंने बताया कि अब सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) को क्रमवार शहीद ऊधम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) और शहीद ऊधम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) के तौर पर जाना जायेगा। सिंगला ने बताया कि इसके अलावा जिला मोगा के दो स्कूलों ; सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (समाध भाई) और सरकारी प्राईमरी स्कूल (खोटे) का नाम बदल कर क्रम वार शहीद सी.एच.एम. तेजा सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल और शहीद गनर सुरैण सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल रखा गया है। फरीदकोट जिले के सरकारी मिडिल स्कूल, झोटीवाला का नाम बदल कर शहीद हवलदार सुखविन्दर सिंह सरकारी मिडल स्कूल और सरकारी प्राईमरी स्कूल, पसनावाल जिला गुरदासपुर का नाम बदल कर शहीद सिपाही गुरदीप सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल पसना वाल रखा गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।