कार्रवाई: पटियाला पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता
- पटियाला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी: वरूण शर्मा
- आरोपियों से 5 पिस्टल 32 बोर बरामद
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पटियाला पुलिस द्वारा दविन्द्र बम्बीहा गैंग के दो गैंगस्टरों को काबू कर उनके पास से 5 पिस्टल 32 बोर व 20 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि यह गिरफ्तार आरोपी पटियाला में किसी बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में थे व पुलिस ने इस घटना को पहले ही टाल दिया है। पुलिस इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा ने बताया कि थाना संभू के इंसपैक्टर कृपाल सिंह को सूचना मिली थी कि तेजिन्द्र सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र सतवंत सिंह निवासी अब्बूवाल जिला लुधियाना जो विदेश में रह रहे भगोड़े गैंगस्टरों के साथ संपर्क में है व जेल में बैठे एक और गैंगस्टर अमरीक सिंह उर्फ शेरू पुत्र लेख राम निवासी गांव जैमल वाला जिला मोगा के साथ भी संपर्क में है।
यह भी पढ़ें:– आंदोलनकारी किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
तेजिन्द्र सिंह जो बीते दिनों अम्बाला की तरफ से आ रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व उसके पास से तीन पिस्टल 32 बोर बरामद हुए व रिमांड दौरान दो और पिस्टल 32 बोर बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जांच दौरान सामने आया कि यह बरामद पिसटल जेल में बंद अमरीक सिंह उर्फ शेरू द्वारा मंगवाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया। इस दौरान उस के पास से फरीदकोट जेल में इस्तेमाल किए जा रहे दो मोबाईल फोन भी बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान सामने आया है कि अमरीक सिंह जों कि गौरव पट्याल उर्फ लक्की पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी (यू.टी) चंडीगढ़ जोकि मौजूदा समय में विदेश अरमीनिया व जैकपाल सिंह उर्फ लाली पुत्र हरनेक सिंह निवासी कोके पत्ती मुहब्बत जिला मोगा जो विदेश मनीला में है, इनके संपर्क में था।
इनके द्वारा ही हथियार स्पलायर से संपर्क कर तेजिन्द्र सिंह को दिलाया गया था। उन्होंने बताया कि यह आरोपी पटियाला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिस कारण ही इनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन गैंगस्टरों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है व इनके मड्यूल के और साथियों की गिरफ्तारी से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मौके एसपीडी हरबीर सिंह अटवाल, रघबीर सिंह डीएसपी घनौर, सीआईए पट्याला इंचार्ज इंस्पैक्टर समिन्दर सिंह के अलावा और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
दोनों के खिलाफ अनेक मामले दर्ज
वरूण शर्मा ने बताया कि अमरीक सिंह के खिलाफ हत्या, लूटपाट व फिरोतियोंं आदि के करीब 10 मामले दर्ज हैं जोकि साल 2017 से जेल में बन्द है। इसके जेल में बैठे और नामी गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुढ्ढा जैसे कई गैगस्टरोंं से संबंध हैं व तेजिन्दर सिंह के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। गौरव पट्याल व जैकपाल सिंह के विरुद्ध भी संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके और संबंधों संबंधी जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।