Bhadra Road accident: हनुमानगढ़। विपरीत दिशा से तेज गति से आई कार पैदल चल रहे दो दोस्तों में टकराते हुए निकल गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार जंगीरसिंह (51) पुत्र बच्चनसिंह रायसिख निवासी पीरांवाली पीएस सदर हिसार ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका लडक़ा गुरप्रीत सिंह व उसका दोस्त जसविन्द्र सिंह पुत्र लालसिंह निवासी चौपाती जिला फिरोजपुर (पंजाब) करीब दस दिन पहले दिहाड़ी-मजदूरी करने भादरा तहसील के गांव पटवा स्थित मैसर्स एसएस ईंट उद्योग में आए थे। चार अक्टूबर को एसएस ईंट उद्योग पटवा से खाना खाने के लिए भादरा की तरफ पैदल आ रहे थे। रात्रि करीब दस बजे श्याम धर्मकांटा पटवा से थोड़ा आगे भादरा की तरफ पहुंचे तो भादरा की तरफ से आई स्विफ्ट कार नम्बर एचआर 82-1249 के चालक ने वाहन को तेज व गफलत-लापरवाही से चलाकर विपरीत दिशा में आकर कार की टक्कर उसके लडक़े गुरप्रीत सिंह व उसके दोस्त जसविन्द्र सिंह में मार दी।
गम्भीर चोट लगने से जसविन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुरप्रीत सिंह को ज्यादा चोट लगने पर भादरा के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उसे हिसार के अग्रोहा हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसके लडक़े गुरप्रीत सिंह की भी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई महावीर सिंह के सुपुर्द किया है। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। Hanumangarh News
Salasar Pilgrimage: सालासर पैदल यात्रा पर जा रही बालिका की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत