Farmers News: कीटनाशक दवा के असर से दो किसानों की मौत

Farmers News
Farmers News: कीटनाशक दवा के असर से दो किसानों की मौत

Farmers died to effect of pesticide: हनुमानगढ़। खुइयां व फेफाना थाना क्षेत्र में खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहे दो किसानों की दवा के असर से मौत हो गई। इस संबंध में खुइयां व फेफाना पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। खुइयां थाना पुलिस के अनुसार पतराम (35) पुत्र जगदीश नायक निवासी खुइयां ने बताया कि रामजस (60) पुत्र निराणाराम नायक निवासी खुइयां 18 सितम्बर को दोपहर के समय अपने खेत में ग्वार की फसल पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था। Farmers News

DDA Dwarka Housing Scheme: फ्लैटों के लिए डीडीए ई-नीलामी आज, आप कर सकते हैं अपने घर का सपना साकार!

कीटनाशक दवा के असर से रामजस बेहोश हो गया। उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान रामजस की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच हैड कांस्टेबल भंवरलाल कर रहे हैं। वहीं फेफाना थाना पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार पुत्र मनीराम नायक निवासी सेउवा पीएस राजगढ़ जिला चूरू ने बताया कि उसका भतीजा श्रवण कुमार (26) पुत्र प्रताप नायक नोहर तहसील के गांव रतनपुरा की रोही स्थित खेत में हिस्सा पाती पर काश्त की गई फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक दवा श्वास नली एवं नाक से शरीर में पहुंचने से श्रवण कुमार बेहोश हो गया। इलाज के दौरान श्रवण कुमार की मौत हो गई। जांच हैड कांस्टेबल रामप्रताप कर रहे हैं। Farmers News

AI को लेकर Google ने भारत के लिए किया ये बड़ा ऐलान! करोड़ों लोगों को होगा फायदा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here