पाकिस्तानी नागरिकों से बातचीत करने पर दो किसान गिरफ्तार

Farmer, Arrested, Talks, Pakistani National, Strike, Raised, Punjab

रोष: बीएसएफ दफ्तर के बार डटे ग्रामीण

  • आधी रात को हैड-क्वार्टर के समक्ष लगाया धरना
  • बीएसएफ ने दोनों किसानों को पुलिस के हवाले किया

फिरोजपुर (सतपाल थिन्द)। बीएसएफ चौंकी दोना तेलूमल के क्षेत्र में सीमा पार खेती करने गए किसान व मजदूर को पाकिस्तानी नागरिक के साथ बातचीत करने के आरोप में बीएसएफ जवानों ने हिरासत में लेकर ममदोट पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तारी का पता चलते ही आधा दर्जन के करीब गांवों के लोग एकत्रित होकर बीएसएफ हैड-क्वाटर ममदोट पहुुंचे, जहां उच्च -अधिकारियों द्वारा न मिलने पर रोष में लोगों ने आधी रात करीब 12:30 तक बीएसएफ हैड-क्वाटर ममदोट के समक्ष धरना लगा दिया।

पहले हटाया, फिर लगाया धरना

मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह इन्साफ मिलने के भरोसे के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। सुबह कोई बातचीत पूरी न होती देख विभिन्न गांवों के लगभग 500 के करीब लोगों ने भारी जनसमूह एकत्रित कर सुबह 10 बजे फिर दोबारा महिलाओं व बच्चों सहित उसी जगह पर धरना लगा दिया।

बार्डर संघर्ष समिति के प्रधान कामरेड हंसा सिंह ने बताया कि कल सुबह से खेती के लिए सीमा पार गए किसान जीत सिंह पुत्र निहाल सिंह और मजदूर देसा सिंह पुत्र बूटा सिंह दोनों निवासी कालू अरांईहिठाड़ को बीएसएफ के जवानों ने हिरासत में ले लिया था। उक्त दोनों व्यक्तियों को पाकिस्तानी नागरिक के साथ बातचीत करने के आरोप में पकड़ा है।

इंसाफ में कोई कमी या लापरवाही नहीं करेंगे: डीएसपी

कामरेड हंसा सिंह ने बताया कि बीएसएफ द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप सरासर गलत हैं व अपनी गलतियों को छिपाने की खातिर साजिश के अंतर्गत सीमा क्षेत्र के गरीब किसान को फं साया जा रहा है जो कभी भी सहन नहीं किया जाएगा।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसकी जांच जारी है। इस संबंधी अधिक जानकारी देने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

जांच करने के लिए पहुंचे डीएसपी जसपाल सिंह धामी ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों से सभी तथ्यों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इन्साफ के लिए सारी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।