Board Exam: दूसरे की जगह परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े

Jind News
Jind News: दूसरे की जगह परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े

दूसरे की जगह दे रहे थे पेपर, फ्लाइंग ने चेकिंग में पकड़ा

जींद/उचाना (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Uchana News: जिले के लोधर गाँव के स्कूल में फ्लाइंग स्वायड की टीम ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक सेंटर पर लड़का और लड़की को दूसरे की जगह पेपर देते पकड़ा है। उचाना थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को लोधर गांव के सुपरीटेंडेंट रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय का पेपर था। Jind News

इनमें विद्यार्थी अमित की जगह दूसरा लड़का सचिन परीक्षा दे रहा था तो वहीं प्रियंका नाम की छात्रा की जगह संतोष परीक्षा दे रही थी। दोनों के फर्जी परीक्षार्थी होने की सूचना फ्लाइंग स्क्वायड को मिली थी। जिसके बाद फ्लाइंग ने रेड मारी और दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ लिया। फर्जी परीक्षार्थी सचिन थुआ गांव से और संतोष मांडी गांव से थी। दोनों लोधर में आयोजित परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा में बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। Jind News

ये था पूरा मामला | Jind News

मंगलवार को जिले भर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा थी। इसमें किसी ने शिक्षा बोर्ड को शिकायत दी हुई थी कि लोधर परीक्षा केन्द्र में चार परीक्षार्थियों की जगह दूसरे परीक्षा दे रहे हैं। जिनके रोल नंबर भी शिकायत में दिए गए थे। बोर्ड की तरफ से इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को बीईओ उचाना फ्लाइंग टीम ने संबंधित रोल नंबर के आधार पर जांच की तो भाई की जगह परीक्षा देते हुए एक युवक और एक छात्रा की जगह परीक्षा देते हुए लड़की पकड़ी गई। वहीं इसी दौरान दूसरे कमरे में बैठा तीसरा युवक उत्तर पुस्तिका छोड़कर भाग गया। वहीं चौथा परीक्षार्थी गैर हाजिर पाया गया था। इसके बाद फ्लाइंग टीम ने तीनों की यूएमसी बनाई थी। Jind News

यह भी पढ़ें:– Police Bharti 2025: होली पर बेरोजगारों को मिला बड़ा तोहफा, पुलिस में 19,838 पदों पर निकली भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here