दोनों की हालत खतरे से बाहर
सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गैस गीजर से दम घुटने की दो अलग-अलग घटनाओं में बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बड़ोपल रोड नवोदय स्कूल के पास वार्ड नंबर 16 निवासी हरजीत सिंह की पुत्री रजनी कौर उम्र 23 वर्ष दोपहर लगभग 1:30 बजे बाथरूम में नहा रही थी नहाने के बाद कपड़े पहन कर बाहर निकलने के दौरान गैस गीजर से दम घुटने के कारण बाथरूम में बेहोश हो गई, काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकलने पर उसकी बड़ी बहन प्रेम कौर ने दरवाजा खोलकर बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर आए डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, नर्सिंग अधिकारी पूर्ण भाटिया उपचार किया।
यह भी पढ़ें:– युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा
दूसरी घटना दोपहर 2:30 बजे की है भाटिया आश्रम में कोचिंग करने वाले छात्र हनुमान बिश्नोई उम्र 21 वर्ष पुत्र कानाराम विश्नोई फलोदी निवासी, वार्ड नंबर 5 में अपने कमरे पर दोपहर में नहाने के लिए बाथरूम में गया। नहाने के दौरान गैस गीजर की वजह से दम घुटने के कारण बाथरूम में बेहोश हो गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर उसके ताऊ के लड़के दिनेश बिश्नोई ने अपने साथी विकास बिश्नोई के सहयोग से दरवाजा खोलकर बेहोशी की हालत में दिनेश बिश्नोई को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. शैलेंद्र सिंह, नर्सिंग अधिकारी पूर्ण भाटिया ने काफी देर तक निगरानी करके आॅक्सीजन लगाकर हालत स्थिर करने के प्रयास किए। डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।