Suspended: नशा तस्करी में लिप्त ट्रांसपोर्ट विभाग के दो कर्मचारी सस्पैंड

Punjab News

इंस्पैक्टर व कंडक्टर को नशे की तस्करी करने पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

चंडीगढ़(सच कहूँ/अश्वनी चावला)। टांसपोर्ट विभाग के दो कर्मचारियों को नशा तस्करी में लिप्त पाए जाने के कारण सस्पैंड कर दिया है व उनकी सेवाएं खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरु की जा चुकी है। इस संबंधी जानकारी देते ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशा तस्करी में एक इंस्पैक्टर व एक कंडक्टर लिप्त पाए गए हैं। इन दोनों को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया था व उनके विरुद्ध स्पैशल सैल, कमिशनरेट, जालंधर द्वारा मामला दर्ज किया गया है। Punjab News

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के आरोप में पंजाब रोडवेज जालंधर-2 के इंस्पैक्टर कीरत सिंह व कंडक्टर दीपक शर्मा को सस्पैंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों के सस्पैंड संबंधी विभाग ने कार्यालयी आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों आरोपियों के साथ तीसरा व्यक्ति अजीत सिंह राजू, जो नशा तस्करी में पकड़ा गया है, उसका ट्रांसपोर्ट से कोई संबंध नहीं है।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीएम भगवंत मान का सपना राज्य में नशे को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने बताया कि सीएम की इस वचनबद्धता के तहत अगर विभाग का कोई भी कर्मचारी नशा तस्करी में लिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा व उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जाएगी। Punjab News

Fake Encounter Case: फर्जी एनकाऊंटर मामले में दो पुलिस कर्मियों को उम्रकैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here