सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मार्केट कमेटी के दो कर्मचारियों को एसपी सरसा की शिकायत पर विजीलेंस की टीम ने गांव धिंगतानिया निवासी एक धर्म कांटा संचालक से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजीलेंस की टीम में इंचार्ज राजेंद्र गोदारा व डीएसपी सुभाष चंद्र बिश्नोई थे। शिकायतकर्ता गांव धिंगतानियां निवासी सतपाल कुलड़िया ने बताया कि उसका गांव में श्री गणेश नाम से धर्म कांटा है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि 5 जून की सांय करीब 6 बजे उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया जो अपने आप को मार्केट कमेटी का इंस्पेक्टर बता रहा था। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे राजस्थान में गौशाला में तूड़ी भेजने के बारे में पूछा। बातचीत के बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे धमकी दी की उसका सारा काम गैर कानूनी है और वह उसका धर्मकांटा व रिकॉर्ड जब्त करवा देगा। इसके बाद फोन काट दिया।
6 जून की सुबह फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके धर्म कांटे के कार्यालय से उसके दो रजिस्टर व एक रशीद बुक उठाकर अपने साथ ले गए। धर्म कांटे पर आने के बाद उसने जब अधिकारी को फोन कर बात की तो उसे मार्केट कमेटी कार्यालय में बुलाया। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे वह मार्केट कमेटी कार्यालय में चला गया। कार्यालय में आने के बाद पता चला की फोन करने वाले व्यक्ति का नाम सुभाष चंद्र है और वह मंडी सुपरीवाइजर है। काफी देर बातचीत के बाद सुभाष ने उसे कहा कि उसका सारा काम गैर कानूनी है और उसपर एक लाख से अधिक जुर्माना बनता है। ये सब सही करने की एवज में सुभाष ने उससे प्रति माह दस हजार रुपए देने की मांग की। उसने सुभाष को दस हजार रुपए देने के लिए हां भर दी।