अप्रैल में दो बुजुर्गो की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 30 दिनों में स्वास्थ्य विभाग (Sirsa News) की ओर से 3018 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। जिनमें से 252 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को मिले संक्रमितों में एक मरीज कालांवाली, दो मरीज नाथूसरी चौपटा, एक मरीज रानियां व एक मरीज बडागुढ़ा से शामिल है। अब तक जिलाभर से 7 लाख 40 हजार 650 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 34 हजार 472 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 33 हजार 868 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 166 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। (Sirsa News) जिला में अब तक 549 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
अब तक यहां यहां मिले संक्रमित
कोरोना वायरस की चौथी लहर में पहला मरीज जिले में सरसा शहर के अंदर 31 मार्च को मिला था। अब तक सरसा शहर ही कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है। अकेले सरसा शहर में 80 कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके है। दूसरे नंबर पर डबवाली शहर व नाथूसरी चौपटा क्षेत्र है। जहां अब तक 31-31 संक्रमित आ चुके है। इसके अलावा रानियां में 25 व ऐलनाबाद और ओढां में 19-19 संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। (Sirsa News) कालांवाली में 18, बड़ागुढां में 12, चौटाला में 10 व माधोसिंघाना में 7 संक्रमित मिले है।
अपै्रल के महीने में जिले में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और संक्रमण के बढने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए।
-डा. बुधराम, उप सिविल सर्जन सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।