कैथल में 4 किलो 120 ग्राम अफीम सहित 2 नशा तस्कर काबू, 6 दिन पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी

Kaithal News
Kaithal News: दोनों अफीम तस्कर सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में नशा तस्करों का व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। इन्ही नशा तस्करो पर शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा ट्रक चालक व उसके एक साथी को काबू किया है। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 120 ग्राम अफीम बरामद होने पर नशा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 टीम सांयकालीन गश्त दौरान गांव प्योदा हरसोला चौंक हाईवे पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि गांव नरेंद्रपुरा जिला मानसा पंजाब निवासी अमरजीत उर्फ कालू व सुनाम जिला संगरूर पंजाब निवासी बब्बू सिंह ट्रक में अफीम तस्करी का काम करते है। जो आज ट्रक में अफीम लेकर पानीपत असंध की तरफ से पिहोवा पटियाला के रास्ते होते हुए पंजाब के गोबिंदगढ़ जाने वाले हैं। जिनको प्योदा हरसोला चौंक पर नाकाबंदी करके काबु किया जा सकता हैं। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा प्योदा हरसोला चौंक हाइवे पर नाकाबंदी कर व्हीकलो की चैकिंग शुरू की गई। जहां कुछ समय बाद तितरम हाईवे की तरफ से आए संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर ट्रक चालक अमरजीत व उसका साथी बब्बू को काबु कर लिया गया। Kaithal News

पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी कलायत ललित कुमार के समक्ष जब संदिग्ध की तलाशी ली गई, तो आरोपी बब्बू के कब्जे में प्लास्टिक पॉलिथीन से 80 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसके बाद ट्रक के केबिन में कंडक्टर साइड खिड़की के पास लगे फट्टे को हटाकर चैक किया तो एक पोलोथिन से 4 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तितरम में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों से व्यापक पूछताछ के लिए 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Toll Plaza: पुलिस की निगरानी में लाडोवाल टोल प्लाजा फिर शुरू