Drugs Smugglers Arrested: हनुमानगढ़। नोहर थाना पुलिस ने 2.40 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत सोमवार देर शाम को की गई। आरोपी युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में उस व्यक्ति की जानकारी पुलिस को दी है जिसने उसे हेरोइन उपलब्ध करवाई। पुलिस के अनुसार नोहर थाना के एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने नोहर कस्बे में कार्रवाई करते हुए अल्ताफ (30) पुत्र यूनस निवासी वार्ड 28, कली भट्ठा, कस्बा नोहर के कब्जे से 2.40 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। मौके से अल्ताफ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ में अल्ताफ ने इमरान पुत्र मोसम अली निवासी सिंचाई कॉलोनी, नोहर से हेरोइन खरीदने की बात स्वीकारी। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान एसआई रमेश पन्नू कर रहे हैं। Hanumangarh News
युवक के कब्जे से पोस्त बरामद | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। सदर थाना पुलिस ने पोस्त बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सदर थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम सहजीपुरा से डबलीराठान रोड पर रोही सहजीपुरा में स्थित घग्घर नदी पुलिया पर पहुंची तो एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 87 ग्राम पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से रोहिताश उर्फ गिरधारी (28) पुत्र धर्मपाल चाहर निवासी वार्ड एक, गांव सहजीपुरा को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। अग्रिम अनुसंधान जंक्शन थाना के एसआई गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। Hanumangarh News
Fraud Alert: विदेश भेजने का झांसा देकर ऐंठे 3 लाख 60 हजार रुपए